Uttarakhand: 24 लोग नौकरी के झांसे में विदेश में फंसे, महिलाओं को देह व्यापार में झोंकने की धमकी
उत्तराखंड के 15 युवक थाईलैंड में नौकरी के लिए गए थे, लेकिन वहां उन्हें अगवा कर लिया गया। इस घटना को दो महीने हो चुके हैं और अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इस बीच एक और नई खबर सामने आई है।
15 युवाओं के अपहरण के बाद अब 9 महिलाओं को भी नौकरी के लालच में अगवा कर लिया गया है। इन लोगों को पहले थाईलैंड में छोटी-मोटी नौकरियों का झांसा देकर लाया गया, फिर इन्हें बंदूक की नौंक पर म्यांमार भेजा गया। अब यहाँ उन्हें कॉल सेंटर में धोखाधड़ी के काम में लगाया गया है।Uttarakhand 15 Man And 9 Women Held Captive in Thailand & Myanmarद टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कॉल सेंटर की नौकरी के लिए रखे गए पुरुषों के परिवारों ने खुलासा किया है कि उन्हें आकर्षक नौकरियों का लालच देकर थाईल...
...Click Here to Read Full Article