उत्तराखंड में सरकार पर तस्कर भारी, 12 मोटरसाइकिलों पर आए.. वनकर्मियों पर झोंके 22 राउंड फायर
उत्तराखंड में वन तस्करों के होंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें अब किसी का खौफ नहीं है। आए दिन कीमती लकड़ियों की तस्करी के मामले सामने आते हैं लेकिन सरकार अभी तक इनपर नियंत्रण करने में असफल रही हैं।
बीते मंगलवार की रात पूर्वी गदगदिया बीट पर 15-20 वन तस्करों ने वन विभाग के गश्ती दल पर 22 गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में वन विभाग के कर्मचारियों ने भी आत्मरक्षा में दो राउंड फायर किए। Smugglers Fired 22 Rounds On Foresters in Haldwaniहल्द्वानी में वन तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है और अब वे वन कर्मियों पर फायरिंग करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। मंगलवार रात को पूर्वी गदगदिया बीट पर 15-20 तस्करों ने वन विभाग के गश्ती दल पर 22 राउंड गोलियां चलाईं। वन कर्मियों ने अपने बचाव में दो राउ...
...Click Here to Read Full Article