Uttarakhand News: केदारनाथ मार्ग पर भीमबली के पास पहाड़ टूटा, मंदाकिनी पर बनी झील
आज शाम को केदारनाथ में भीम बली हैलीपैड के सामने तेज बारिश होने के कारण पहाड़ टूट कर मंदाकनी नदी में समा गया। मंदाकनी नदी एक झील का रूप ले लिया है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
अगस्त महीने की शुरुवात में ही केदारनाथ घाटी में भारी बारिश और भूस्खलन ने सबको 2013 में हुई आपदा की याद दिला दी। 1 अगस्त को केदारनाथ जाने के पैदल मार्ग लिनचोली और गौरीकुंड सोनप्रयाग और अन्य स्थानों पर बादल फटने और भूस्खलन होने से भारी जान माल की हानि हुई, अब आज केदारनाथ ट्रेक पर भीमबलि के पास landslide की ख़बरें हैं।Landslide near bhimbali on Kedarnath Trek forms Lakeआज 11 अगस्त 2024 की शाम को फिर से केदारनाथ ट्रेक पर भीम बली हैलीपैड के सामने भूस्खलन हुआ है। भीमबली में तेज बारिश हो...
...Click Here to Read Full Article