उत्तराखंड: बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर
बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण पर बनी संपत्तियों और वहां रह रहे परिवारों की घर-घर जाकर जांच शुरू हो गई है।
इस सर्वेक्षण के लिए रेलवे और अन्य सरकारी विभागों की छह टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित टीमें अतिक्रमण वाली जमीन पर बने मकानों को लाल निशान लगाकर चिह्नित करने का काम कर रही हैं। पहले ही दिन टीमों ने 100 से अधिक भवनों पर निशान लगा दिए हैं।Red Marks On 100 Houses Built On Encroached Land in Banbhulpuraबीते शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार की अगुवाई में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से गठित छह टीमें वार्ड नंबर...
...Click Here to Read Full Article