Uttarakhand News: कोरोना काल में नौकरी छोड़कर की तैयारी, पहले प्रयास में पास की PCS परीक्षा... अब बने SDM

Alkesh Naudiyal Passed PCS Exam And Became SDM
सफलता उन लोगों का हिस्सा होती है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए कभी हार नहीं मानते। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है अलकेश नौडियाल ने।

पुरोला ब्लॉक के निवासी अलकेश नौडियाल ने उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र और जिले को गर्वित किया है। अलकेश वर्तमान में अल्मोड़ा के चौखुटिया में नायब तहसीलदार के रूप में कार्यरत हैं, जल्द ही उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पद पर पदोन्नत होंगे।Alkesh Naudiyal Passed PCS Exam And Became SDMपुरोला ब्लॉक के पुजेली गांव के अलकेश नौडियाल ने अपनी मेहनत और लगन से उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। पंतनगर कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई करन...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News