Uttarakhand News: बिना किसी कोचिंग के पास किया CDS, तनुज अब बने भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट
पहाड़ के एक और युवा ने भारतीय सेना में अफसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।
द्वाराहाट के तनुज बिष्ट ने सीडीएस परीक्षा पास कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। अब वे असम में आर्मी के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट कोर में अपनी सेवाएं देंगे।Tanuj Became Lieutenant in Indian Armyअल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट विकासखंड के तैली सुनौली के निवासी तनुज बिष्ट भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। तनुज के पिता मनोहर सिंह बिष्ट रिटायर कैप्टन हैं, जबकि उनकी माता बसंती बिष्ट एएनएम स्वास्थ्य विभाग द्वाराहा...
...Click Here to Read Full Article