Uttarakhand: ऋषिकेश में दुखद हादसा, भाई को बचाने की कोशिश में 2 नाबालिग बहनें गंगा में डूब गईं
भीमसेन आश्रम, रोड नंबर निवासी 13 वर्षीय वैष्णवी और 15 वर्षीय साक्षी अपने नौ वर्षीय भाई सूरज के साथ सोमवार सुबह 11 बजे गंगा में नहाने आये थे। इसके बाद ये हादसा हो गया...
श्रमिक माता-पिता के काम पर जाने के बाद तीन बच्चे गंगा में नहाने चले गए। 9 साल का सूरज अचानक गंगा में बहने लगा, उसे बचाने दोनों बहने आगे बढीं तो वो भी की तेज धरा की चपेट में आ गईं। Sisters drowned in Ganga while trying to save their brother24 घंटे में ऋषिकेश में बच्चे के डूबने का यह दूसरा मामला है। तीनों बच्चों का मजदूर पिता अनिल सोमवार को पत्नी के साथ काम पर चला गया था। इसके बाद बच्चे गंगा में नहाने चले गये, गंगा में डूब रहे भाई को बचाने के प्रयास में बहनें कामयाब रहीं, लेकिन वे ...
...Click Here to Read Full Article