Uttarakhand News: 25-25 हजार में उत्तराखंड के 7 युवाओं का सौदा, नौकरी के झूठे वादे पर थाईलैंड में बेच दिये गए
सात युवाओं को नौकरी दिलाने के झूठे वादे पर थाईलैंड में बेच दिया गया। इस गिरोह ने युवकों को एक विदेशी नेटवर्क को बेचा और फिर म्यांमार भेजा।
युवाओं को बंधक बनाकर ऑनलाइन ठगी करने के लिए मजबूर किया गया। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद युवकों को भारत वापस लाया गया है। हालांकि उन्हें वापस भेजने के बदले में उनके परिवारों से धनराशि की वसूली की गई।Uttarakhand Youths Trafficked to Thailand in the Name of Jobsनौकरी दिलाने के बहाने उत्तराखंड के सात युवाओं को थाईलैंड में बेचने वाले गुजरात के पोरबंदर निवासी आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चंपावत लाया गया है। खटीमा का उसका साथी दुबई भागने में सफल रहा है। शुरुआती जांच में पता ...
...Click Here to Read Full Article