Uttarakhand News: बेंगलुरु हत्याकांड का उत्तराखंड कनेक्शन, महालक्ष्मी के पति ने की अशरफ की पहचान
मृतका के पति हेमंत दास ने उत्तराखंड के एक व्यक्ति अशरफ के बारे में अपने संदेह और पिछली हरकतों को भी साझा करते हुए पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बेंगलुरु में महिला की नृशंस हत्या और लाश को फ्रिज में स्टोर करने के भयावह कृत्य में पीड़िता के परिवार ने अशरफ नाम के एक व्यक्ति सहित चार लोगों के खिलाफ आरोप दर्ज कराया है। मृतका महालक्ष्मी की कथित तौर पर अपने सहयोगियों मुक्ता, शशिधर और सुनील के साथ किसी बात पर बहस हो गई थी। उत्तराखंड का एक व्यक्ति अशरफ, जो उस सैलून में काम करता था जहां महालक्ष्मी का आना जाना था, भी आरोपी है।Uttarakhand connection of brutal Bengaluru Murder caseघटना बेंगलुरु में व्यालिकावल थाना अंतर्गत मुनेश्वरनगर...
...Click Here to Read Full Article