Uttarakhand: 2 सगी बहनों ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, युगांडा में रचा इतिहास

Manasa And Gayatri Won Uganda International Badminton Tournament
दो बहनों की जोड़ी ने बीडब्लूडब्लूएफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते, उन्होंने प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

मनसा रावत और गायत्री रावत ने BWWF युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे उत्तराखंड राज्य को गर्वित किया है। यह प्रतियोगिता 26 से 29 सितंबर तक युगांडा के कंपाला शहर में आयोजित की गई थी।Manasa And Gayatri Won Uganda International Badminton Tournamentजीत के लिए मेहनत और समर्पण की जरुरत होती है और मनसा रावत व गायत्री रावत दोनों बहनों ने इसे साबित दिखाया है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी के अनुसार यह टूर्नामेंट युगांडा के कंपा...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News