Uttarakhand News: फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती पड़ी महंगी, गिफ्ट के लालच में गवां दिए लाखों
एक युवक को विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती करना बेहद महंगा साबित हुआ। महिला ने उसे महंगे गिफ्ट का लालच देकर लाखों रुपये लूट लिए।
महिला ने दोस्ती के बाद युवक को विदेशी मुद्रा डॉलर उपहार में भेजने का लालच देकर 4.98 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत करने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।Foreign Woman Frauds Youth of Lakhs of Rupees on Facebookविनोद कुमार निवासी बखपुर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमायूं रेंज रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि जुलाई 2023 में उनकी फेसबुक पर जेनी सौरज नाम की महिला से दोस्ती हुई। इस महिला ने विनोद को विश्वास में लेकर विदेश से कुछ कीमती उपहार भेजने का प्रस्ताव दिया। उन...
...Click Here to Read Full Article