उत्तराखंड: प्रशासन ने 20 साल से नहीं ली सुध तो प्रवासियों ने की मदद, गांव वालों ने खुद बनाई सड़क

Villagers construct road by their own with the help of Migrant Uttarakhandis
मटेला गांव द्वारा लोगों ने 20 साल से सरकार से गांव में सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाने पर भी जब ये कार्य नहीं हुआ तो, ग्रामीणों ने स्वयं अपने गांव की सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया।

सड़क सुविधा की कमी भी पहाड़ से पलायन की एक बड़ी वजह है। इन गावों से अक्सर खबरें आती हैं कि सड़क की असुविधा के कारण किसी मरीज या गर्भवती महिला की अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में मौत हो गई। बच्चों को स्कूल पहुँचने के लिए घंटो पैदल चलना पड़ता है। जब सरकार इन लोगों की बार-बार मांग करने पर भी सड़क सुविधा नहीं पहुंचाती है तो फिर ये लोग पलायन का रास्ता अपना लेते हैं। लेकिन मटेला गांव के लोग सरकार को आईना दिखाते हुए अपने प्रयास से गांव के लिए स्वयं ही सड़क निर्माण कर रहे हैं।Villagers construct road ...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News