उत्तराखंड: 100 वर्ष बाद फिर शुरू हुई देवरा यात्रा, देवभूमि में मां चंडिका से जुड़ी है ये खास परंपरा

Devra Yatra Starting After 100 Years Will Continue For 9 Months
इस वर्ष जनपद चमोली के सगर गांव से मां राजराजेश्वरी चंडिका देवी की देवरा यात्रा एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक आयोजन के रूप में शुरू हुई है।

ग्रामीणों के लिए विशेष महत्व रखने वाली यह धार्मिक यात्रा 100 साल बाद फिर से आयोजित हुई। पिछली बार 1924 में हुई इस यात्रा को इस बार 12 अक्तूबर को विजयदशमी के मौके पर सगर गांव से शुरू किया गया।Devra Yatra Starting After 100 Years Will Continue For 9 Monthsमां चंडिका की डोली को लेकर देवरा यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को विभिन्न गांवों और धार्मिक स्थलों पर देवी के दर्शन का अवसर मिले। यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिसमें मां राजराजेश्वरी...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News