Uttarakhand News: फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी ने किया 92 करोड़ का फ्रॉड, विदेश भेजा उत्तराखंड के लोगों का पैसा
उत्तराखंड में फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर ये लोग आम जनता से ठगा गया पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजते थे। इस सोसाइटी ने उत्तराखंड में 92 करोड़ रुपये की ठगी करने के अलावा अन्य राज्यों में भी 200 करोड़ रुपये का गबन किया है।Fake Cooperative Society Committed Fraud of Rs 92 Crore in Uttarakhandकोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि (LUCC) की दुगड्डा शाखा के मैनेजर विनीत सिंह और कैशियर प्रज्ञा रावत ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। तृप्ति नेगी का आरोप है कि उन्होंने आरडी खाता खोल...
...Click Here to Read Full Article