उत्तराखंड: धराली से झिंडा बुग्याल ट्रैक पर गए 5 दोस्त, 1 हो गया गायब.. SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

1 missing as 5 friends went on track in Uttarkashi
लापता युवक का नाम सुमित पंवार है और वो उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के सैंज गांव का निवासी है। अन्य चार युवक भी उत्तरकाशी के मल्ला, जोशियाड़ा, धनारी और डुंडा क्षेत्र के निवासी हैं।

पांच स्थानीय युवकों का दल धराली से झिंडा बुग्याल के ट्रैक पर गया था। जिनमें से एक युवक ट्रैक के दौरान गायब हो गया। SDRF टीम लापता युवक की तलाश कर रही है।1 missing as 5 friends went on track in Uttarkashiपांच सदस्यों का दल शनिवार 2 नवंबर को उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव से करीब सात किमी दूर झिंडा बुग्याल ट्रैक पर गए थे। शाम को जब वे लोग बुग्याल पहुंचे तो सभी स्थानीय ट्रैकर्स ने वहां अपना टैंट लगाया। उसके बाद वहां से आगे की ओर घूमने चले गए। इस दौरान उनके साथ एक युवक लापता हो गया। बा...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News