उत्तराखंड: 10 माह की आयु में चल बसे थे पिता, अब CDS क्लियर कर पवन ने पूरा किया मां का सपना
पवन की मां सरस्वती देवी, चाचा स्व. प्रकाश मुरारी और दादा स्व. त्रिलोचन मुरारी ने पवन पढ़ाया। बेटे की इस सफलता से परिजनों में और गांव भर में ख़ुशी का माहौल है।
पहाड़ के होनहार बेटे पवन मुरारी ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा पास कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वे अब भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। अपनी इस उपलब्धि से उन्होंने अपनी परिजनों और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।Pawan fulfilled mother dream by clearing CDSपवन मुरारी जनपद चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के बिशुंग क्षेत्र के भेटी गांव के मूल निवासी हैं। पवन मुरारी सीडीएस की परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी बने हैं। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने प्रधान के साथ मिलकर पवन को सम्मानित भी किया...
...Click Here to Read Full Article