Almora Bus Accident: ओवरलोडिंग ने ली 38 जानें, घायलों और मृतकों की सूची जारी.. CM धामी ने जारी की राहत

38 people died and 17 injured in Almora bus accident
बस का एक्सल टूट गया था तो ड्राइवर गाड़ी मोड़ नहीं पाया तो गाड़ी खाई में गिर गई। बस ड्राइवर गाड़ी में सवारी भरते जा रहा था। लगभग 60 के करीब लोग बस में सवार थे।

प्रशासन ने गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास भीषण सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों और मृतकों की सूची जारी कर दी है।38 people died and 17 injured in Almora bus accidentजनपद अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के मार्चुला के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। एक ओवरलोडेड बस खाई से नदी में गिरी थी। ये बस 42 सीटर थी और इसमें 55 लोग सवार थे। SDRF टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाई से घायलों को रेस्क्यू किया। घायलों को बेहतर उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए एयर लिफ्ट किया...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News