चमोली: 105 दिनों से धरने पर डुमक गांव के रहवासी, सरकारी झूठ से परेशान अब करेंगे उग्र प्रदर्शन
उत्तराखंड में चमोली जिले के एक गांव के रहवासी 105 दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है. बार-बार के झूठे आश्वासनों से तंग आकर गांव के लोगों ने मुख्य सचिव का पुतला दहन किया..
उत्तराखंड के चमोली जिले में सड़क निर्माण मांग को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों का 105 दिन भी रहा धरना जारी, ग्रामीण विकास सचिव राधिका झा उत्तराखंड का किया पुतला दहन।Residents of Dumak village on strike for 105 daysसड़क की मांग को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों का 105 दिन भी क्रमिक धरना जारी है। चमोली जिले में ज्योर्तिमठ के पास डुमक गांव के ग्रामीण अपने ही गांव में धरने पर बैठे हुए हैं। इनकी एक ही मांग है कि सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम ...
...Click Here to Read Full Article