Uttarakhand: टिहरी झील में 8 करोड़ की लागत से क्रूज तैयार, अब बोट में रहकर लें खूबसूरत वादियों का आनंद
पर्यटन विभाग के समर्थन से पीपीपी मोड पर एक निजी कंपनी ने करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से क्रूज तैयार किया है, जो अब टिहरी झील के पर्यटकों को एक नई सैर का अनुभव प्रदान करेगा।
क्रूज में पर्यटकों के ठहरने के लिए 12 कमरे, रेस्टोरेंट, शौचालय सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह क्रूज बोट कोटीकाॅलोनी से डोबरा-चांठी पुल तक संचालन के लिए चल रही है, जिससे पर्यटक इस मार्ग के खूबसूरत दृश्य का आनंद ले सकते हैं।New Cruise Boat Launched in Tehri Lakeटिहरी झील अब साहसिक खेलों और पर्यटन के नए अनुभवों के साथ पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। फ्लोटिंग हट्स के बाद अब झील में क्रूज बोट भी उपलब्ध है, जिसमें सैलानी रात बिता सकते हैं। इस क्रूज बोट का संचा...
...Click Here to Read Full Article