Uttarakhand: गृहमंत्री अमित शाह का CM धामी ने किया स्वागत, IAS अकादमी में शास्त्री और पटेल को किया याद
मंत्री अमित शाह ने LBSNAA में सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ऑफिसर ट्रेनीज (ओटी) के समापन समारोह IPS के ट्रेनीयों से बातचीत की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देहरादून पहुंचे, जहां पर CM धामी और अन्य बड़े नेताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया। एयरपोर्ट से वे सीधे LBSNAA के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने भारतीय लोक सेवा (IPS) ट्रेनी से संवाद किया।Amit Shah in IAS Academy Mussoorieगृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को यानि आज करीब दोपहर 12 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे। मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के लिए वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्...
...Click Here to Read Full Article