चम्पावत के युवाओं के साथ सेना में भर्ती के नाम पर 24 लाख की ठगी, देहरादून बुलाकर की गयी हैवानियत
थाना टनकपुर से कोतवाली दून एक मामला ट्रांसफर हुआ है, इसमें आर्मी में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से 24 लाख ठगे जाने की बात सामें आई है. आरोपियों ने मेडिकल के बहाने युवतियों से छेड़छाड़ भी की है।
फौज में भर्ती के नाम पर टनकपुर चम्पावत के कई युवाओं से 24 लाख की ठगी की गई। मेडिकल के लिए दून लाकर एक होटल में युवतियों से छेड़छाड़ की गई। थाना टनकपुर से जांच के लिए केस को कोतवाली देहरादून ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।8 youth from Champawat cheated of 24 lakh for army recruitmentभारतीय सेना में भर्ती के नाम पर टनकपुर चंपावत के पांच युवकों और तीन युवतियों के साथ 24 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकारी युवाओं ने 18 लाख...
...Click Here to Read Full Article