Uttarakhand: अधिकारी के सामने ही PRD जवान को कुचल कर फरार हो गई HR नंबर कार, अस्पताल में दर्दनाक मौत
आज देहरादून में एक और सड़क हादसा हुआ है। डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को एक तेज गति से आ रही कार ने कुचल दिया। सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत हो गई।
कार का ड्राइवर हादसे के बाद यूटर्न लेकर सहारनपुर की दिशा में फरार हो गया। कार सहारनपुर से देहरादून की ओर जा रही थी। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।PRD Jawan Dies in Road accidentक्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत हो गई। आज सुबह राज्य कर अधिकारी सचल दल कुन्दन सिंह तोमर अपनी टीम के साथ डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आई HR नंबर वाली काले रंग की तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े 35 वर्षीय पीआरडी जवान जं...
...Click Here to Read Full Article