कुमाऊँ की परंपरागत उपचार पद्धतियों पर शोध करेगी गंगोलीहाट की बेटी, मिली 2 साल की फेलोशिप
गंगोलीहाट की डॉ सुमन जोशी पांडे को ICSSR ने 2 साल की फेलोशिप दी है, डॉ सुमन कुमाऊँनी जनजाति की परंपरागत उपचार पद्धतियों व उनके सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक पक्ष पर शोध करेंगी।
उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी मेहनत के बल पर नए-नए मुकाम हासिल कर रही हैं। खेलकूद हो पर्वतारोहण शिक्षा या रिसर्च, बेटियां समाज में हर तरह से योगदान दे रही हैं। गंगोलीहाट की रहने वाली डॉक्टर सुमन जोशी पांडे नैनीताल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद रिसर्च कर रही है। उन्हें इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च के द्वारा 2 वर्ष के लिए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप प्रदान की गई है।DR Suman Joshi Pandey to research on Traditional Treatment Methods of Kumaoni Tribeडॉ सुमन जोशी पांडे, मूल...
...Click Here to Read Full Article