उत्तरकाशी: मां और सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी को मार डाला, पिता की गुहार पर 7 महीने बाद केस दर्ज

उत्तरकाशी के खेड़ा रगवाड में 10वीं की छात्रा की मृत देह जंगल में उसी के कुर्ते के टुकड़े से लटकी मिली थी, सात महीने बाद पिता की गुहार पर मां और सौतेले बाप पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर दिया है।
दसवीं की कक्षा राधिका की लाश जंगल में 4 जून 2024 को उसकी के कुर्ते के टुकड़े से लटकी हुई मिली थी। राधिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदरथ की दसवीं की छात्रा थी। वह अपनी नानी के घर उत्तरकाशी के कूड़ा पंचायत में खेड़ा रगवाड़ गांव में रहती थी। उसकी मां ने उसके पिता को छोड़कर दूसरी शादी की थी। राधिका अपनी मां और सौतेले पिता के साथ ही रहती थी। जबकि राधिका की पढ़ाई लिखाई और अन्य खर्च उसके असली पिता जगत सिंह वहन करते थे।Mother and stepfather booked for murder of minor daughterघटना के दिन ...
...Click Here to Read Full Article