देहरादून: महिला से अवैध पार्सल के नाम पर ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 70 लाख की लूट
देहरादून में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 1 करोड़ 70 लाख रुपये ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को देहरादून क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर क्षेत्र से गिफ्तार किया।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में कुछ दिन पहले एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर Fedex कोरियर से एक कॉल आई। कॉल पर बताया गया कि आपका एक पार्सल मुम्बई से ताईवान के लिये भेजा गया था। पार्सल पर आपका नाम, मोबाइल नम्बर ओर ईमेल आईडी लिखी है। इस पार्सल में 5 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 5 पासपोर्ट, 5000 US डॉलर कैश, 200 ग्राम MDMA नारकोटिक ड्रग और 04 किलो कपड़े हैं।Woman duped for illegal parcel in Dehradunकॉल करने वाले आदमी ने उस...
...Click Here to Read Full Article