चंपावत: सरकारी टीचर की घर में आग लगने से दुखद मृत्यु, पैरालिसिस से थी ग्रस्त

चंपावत: चंपावत के टनकपुर में बीते देर शाम एक घर में आग लगने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग की चपेट में आकर 55 वर्षीय भावना वर्मा की दुखद मृत्यु हो गई।
मृतक महिला भावना वर्मा ज्ञानखेड़ा इलाके में अपनी बेटी जमाई के साथ किराए पर रहती थी। मृतका सरकारी टीचर थी, जो वर्तमान में सेलानीगोठ क्षेत्र स्थित स्कूल में कार्यरत थी। घटना के समय मृतक की बेटी बाजार सब्जी लेने गई हुई थी।Paralyzed School Teacher died tragically in house fireपुलिस के अनुसार मृतक महिला पैरालिसिस थी, जिस कारण वह आग से खुद को बचा नहीं पाई। अभी तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम शेट्टी ने बताया कि मृतक महिला भावना वर्मा ज्ञानखे...
...Click Here to Read Full Article