कुमाऊं: गांव की सवारी को नहीं मिल रही बस, सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई आवाज.. CDO ने दूर कर दी परेशानी

Social Worker Bhajwasi meets CDO for buses
भीमताल-नौकुचियाताल और इसके आस-पास जुड़े दर्जनों ग्रामीण इलाकों के लिए हल्द्वानी से बसों में नहीं मिल रही है सीट। लोगों को हल्द्वानी में इधर-उधर गाड़ियों के लिए घंटों भटकना पड़ है। अब सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी की अर्जी परिवहन विभाग ने सुन ली है।

भीमताल-नौकुचियाताल और इसके आस-पास जुड़े दर्जनों ग्रामीण इलाकों के लिए हल्द्वानी से बसों में सीट नहीं मिल रही थी। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी की माँग का आखिरकार मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने संज्ञान ले लिया है और ये परेशानी अब काफी हद तक दूर होने जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को CDO ने तत्काल समाधान करने के निर्देश दे दिए हैं।Social Worker Brijwasi meets CDO for busesभीमताल और इसके आस-पास के इलाकों के लिए पिछले कई समय से हल्द्वानी से बसों में सी...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News