अल्मोड़ा: सिपाही से लेफ्टिनेंट बने नीरज, मां ने कहा अब भारत माता को सौंप दिया अपना लाल
सिपाही पद पर सेवा करते हुए नीरज ने अपनी तैयारी जारी रखी। कड़े परिश्रम के बाद नीरज ने सेना कमीशन परीक्षा पास की। बीते शनिवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड के बाद वह लेफ्टिनेंट बन गए।
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है…। सिपाही के पद पर भर्ती हुए जैंती तहसील के सिलपड़ निवासी नीरज बिष्ट ने लेफ्टिनेंट बनकर ये पंक्तियां साबित कर दिखाई हैं।Almora's Neeraj became lieutenant from soldierजबलपुर से इंटरमीडिएट करने के बाद नीरज 2019 में सेना के सिग्नल कोर में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। नीरज को सेना की वर्दी पहनने का मौका तो मिल गया, लेकिन उनका बचपन से ही सेना में अफसर बनने का जो सपना था, वह अधूरा था। सिपाही पद पर सेवा करते हुए उन्होंने अपनी तैयारी जार...
...Click Here to Read Full Article