देवप्रयाग: आपदा में फंसे 10 मजदूरों को DM, CDO और NDRF ने किया रेस्क्यू.. सफल रही मॉक ड्रिल

rescue team brought all workers out of the tunnel safely
देवप्रयाग के सौड़ में रेलवे परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में मलबा आने के कारण सुरंग में 10 मजदूर फंस गए थे, जिनको प्रशासन कि कई टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सकुशल बाहर निकाला।

सुरंग में बाढ़ की वजह से मलबा आने से 10 मजदूर सुरंग के अदर फंस गए थे। बचाव दलों ने उनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कंट्रोल रूम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत और अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल पूरी घटना पर नजर रखे हुए थे। बचाव दल कड़ी मस्सकत करके आखिरकार सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला।Rescue team saved workers trapped in the tunnel through mock drillमंगलवार को सुबह 11 बजे आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि देवप्रयाग के सौड़...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News