चमोली: गैरसैंण के गुसाईं राम हुए शहीद, अरुणाचल प्रदेश में BRO के ग्रीफ सैनिक पद पर थे तैनात
शुक्रवार को सुबह पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गाँव लाया गया। पार्थिव शरीर के गाँव पहुँचने पर उनका पूरा गांव उनके मृत्य के शौक में बिलख-बिलख कर रो पड़ा। शहीद कि पत्नी पुष्पा देवी अपने पति के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख रो-रोकर बेहोश हो गई।
अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के ग्रीफ पद पर तैनात 52 वर्षीय गुसाईं राम ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है। ड्यूटी के दौरान उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बीते शुक्रवार को शहीद गुसाईं राम को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई।Soldier Gusain Ram of Gairsain became martyrजानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैण विकासखंड के आंद्रपा ग्राम पंचायत के कुंजापानी गांव क...
...Click Here to Read Full Article