उत्तराखंड में 50 इलैक्ट्रिक बसें चलेंगी..GPS, पैनिक बटन जैसी खूबियां..किराया सबसे कम
लीजिए एक खुशखबरी है...उत्तराखंड में अब 50 इलैक्टि्रक बसें चलेंगी। 1 महीेने का ट्रायल सफल रहा और इस बस की कई खूबियां सामने आई हैं।
उत्तराखंड की पहली पैनिक बटन वाली इलैक्ट्रिक बस अब सड़क पर उतरने के लिए तैयार है। 1 करोड़ रुपये की लागत वाली इस बस की खूबियां बेमिसाल हैं और किराया बेहद ही कम है। आपको बता दें कि बीते 9 अक्टूबर से 9 नवंबर तक इस बस का ट्रायल देहरादून से मसूरी मार्ग पर किया गया। ये ट्रायल सफल रहा है और अब देहरादून से मसूरी मार्ग पर 25 इलैक्ट्रिक बसों की शुरुआत होगी। इसके साथ ही हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग पर भी 25 इलैक्ट्रिक बसें चलेंगी। इन बसों के फायदे को देखते हुए आने वाले वक्त में इनकी संख्या को और भी ज्यादा बढ़...
...Click Here to Read Full Article