औली की शाही शादी में गढ़वाली परंपरा...जागर-मांगल से हुई शुरूआत..देखिए तस्वीरें
एक तरफ कोर्ट में सवाल उठ रहे हैं और दूसरी तरफ औली में 200 करोड़ की शाही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं...तस्वीरें देखिए
कुछ लोगों का कहना है कि 200 करोड़ की ये शाही शादी उत्तराखंड में रोजगार और एक नई पहचान के लिए मील का पत्थर साबित होगी, तो कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन इस बीच शादी समारोह की शुरुआत हो गई है। गढ़वाल की परंपरा और संस्कृति का ध्यान रखा गया है। उत्तराखंडी लोकगायक प्रीतम भरतवाण के जागर से इस शादी समारोह की शुरुआत की। इसके बाद मांगल गीत गाए गए। आपको बता दें कि औली में 20 जून को अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत का विवाह होना है। इसके बाद 22 जून को अतुल गुप्ता के पुत्र शशांक का विवाह होना है। सोमवार...
...Click Here to Read Full Article