पहाड़ की अंकिता ध्यानी...गांव से खेतों में प्रैक्टिस करने वाली बेटी आज नेशनल चैंपियन है
जहरीखाल के छोटे से गांव की अंकिता ने दौड़कर सफलता का आकाश छू लिया, जानिए अंकिता के संघर्ष की कहानी...
पहाड़ की जिंदगी आसान नहीं है, पर जिंदगी की यही मुश्किलें पहाड़ की बेटियों को मजबूत बनाती हैं, उन्हें हर क्षेत्र में संघर्ष कर आगे बढ़ने का हौसला देती हैं। अब पौड़ी की रहने वाली अंकिता ध्यानी को ही देख लें, एक वक्त था जब अंकिता के गांव में दौड़ने के लिए मैदान तक नहीं था, पर मैदान की कमी भी उन्हें दौड़ने से रोक नहीं पाई, और दौड़ते-दौड़ते उन्होंने सफलता का वो आकाश छू लिया, जिसे छूने का सपना हर खिलाड़ी देखता है। अंकिता ध्यानी महज 16 साल की उम्र में नेशनल जूनियर स्कूल गेम्स में 1500 मीटर और पांच हजार...
...Click Here to Read Full Article