उत्तराखंड में ऑटो वालों की मनमानी पर लगेगी लगाम, 1 दिसंबर से होगा ये बड़ा काम
ऑटो वाले अब मीटर खराब होने का बहाना बनाकर मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे, बिना मीटर या खराब मीटर वाले ऑटो को पुलिस सीज करेगी...
देहरादून के ऑटो चालकों के लिए एक जरूरी खबर है। जो ऑटो चालक बिना मीटर के ऑटो दौड़ा रहे हैं, वो ऑटो में जल्द से जल्द मीटर लगवा लें। जिनके ऑटो में मीटर लगा तो है, पर यहां-वहां डोलता रहता है, वो मीटर की स्थिति ठीक कर लें, क्योंकि एक दिसंबर से पुलिस शहर में उन्हीं ऑटो को चलने देगी, जिनमें लगे मीटर ठीक हालत में होंगे। मीटर खराब होने का बहाना बनाने वाले ऑटो चालक धर लिए जाएंगे। चेकिंग में मीटर खराब मिला तो ऑटो सीज कर दिया जाएगा। पुलिस सिर्फ वही ऑटो चलने देगी, जिनका मीटर ठीक होगा। कुल मिलाकर मनमाना किराय...
...Click Here to Read Full Article