पहाड़ में बड़ा हादसा टला...चलती बस का गियर लीवर टूटा, ऐसे बची 47 लोगों की जान
बस का गियर लीवर अचानक टूट गया, ड्राइवर ने समझदारी ना दिखाई होती तो बेकाबू बस सीधे खाई में गिरती...
रोडवेज की नई बसें आफत का सबब बनी हुई हैं। बसों में मिल रही तकनीकी खामियां हादसों को न्योता दे रही हैं। अब अल्मोड़ा में ही देख लें, जहां हाईवे पर दौड़ रही बस का गियर लीवर अचानक टूट गया। बेकाबू बस खाई में गिरते-गिरते बची। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बस में 47 लोग सवार थे। ड्राइवर ने सूझबूझ ना दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो जाता, लोगों की जान पर बन आती। अब घटना विस्तार में जानते हैं। कुछ दिन पहले ही राज्य परिवहन निगम ने 125 नई बसें सड़क पर उतारी हैं। अल्मोड़ा डिपो के बेड़े में भी 9 नई बसें शामिल की...
...Click Here to Read Full Article