देवभूमि में एक यादगार शादी..बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने 12 किमी पैदल चला दूल्हा, देखिए तस्वीरें
जिस पिलंग गांव में ये अनोखा विवाह संपन्न हुआ वो भटवाड़ी ब्लॉक का सबसे दूरस्थ गांव है...देखिए तस्वीरें
आसमान से झर-झर गिरती बर्फ, खून जमा देने वाली ठंड और पगडंडी पर पैदल चलती बारात...ये नजारा है उत्तरकाशी के सीमांत गोकुल गांव का, जहां जीवनसंगीनी का हाथ थामने के लिए दूल्हे ने बैरी मौसम की भी परवाह नहीं की। भारी बर्फबारी के बीच गोकुल गांव का दूल्हा बारात संग पैदल चलकर पिलंग गांव पहुंचा, जहां बर्फबारी के बीच ही शादी की रस्में निभाई गईं। उत्तरकाशी में हुए इस विवाह समारोह की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा। ऐसे नजारे सिर्फ देवभूमि में ही देखने को मिल सकते हैं। जीवनस...
...Click Here to Read Full Article