गज़ब: पौड़ी गढ़वाल के 9 गांवों की वन पंचायतों में बनेंगे होमस्टे, युवाओं को मिलेगा रोजगार
पौड़ी के खिर्सू में बना होमस्टे ‘बासा’ (home stay in pauri garhwal) पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। अब पौड़ी की वन पंचायतों में भी ‘बासा’ जैसे होमस्टे बनाए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा...
प्रदेश में होमस्टे योजना को बढ़ावा मिल रहा है। नए होम स्टे अस्तित्व में आ रहे हैं, जिससे पर्यटन बढ़ा है, और रोजगार भी। कुछ दिन पहले पौड़ी के खिर्सू में होमस्टे ‘बासा’ (home stay in pauri garhwal) की स्थापना हुई। अब ‘बासा’ की तर्ज पर जिलों की वन पंचायतों में भी छोटे-छोटे होम स्टे बनाए जाएंगे। इसके लिए नौ गांवों के वन पंचायत सरपंचों ने नगर पालिका को प्रस्ताव भेजा है। वन पंचायतों में होमस्टे बनने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। वो इन स्थानों पर रुक सकेंगे। गांव के ...Click Here to Read Full Article