उत्तराखंड में 50 हजार से ज्यादा लोग लौटे...अब इन राज्यों में फंसे लोगों की होगी घर वापसी
विभिन्न राज्यों से 51,394 लोग उत्तराखण्ड आ चुके हैं। आगे जानिए अब किन राज्यों से उत्तराखंड के प्रवासियों को लाया जाएगा।
सचिवालय मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सचिव शैलेश बगोली (Shailesh bagoli ) ने बताया कि अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए 1,98,584 प्रवासियों ने पंजीकरण करा चुके हैं। दिनांक 11 मई तक विभिन्न राज्यों से 51,394 लोग उत्तराखण्ड आ चुके हैं। सचिव Shailesh bagoli ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें हरियाणा से 13799, उत्तर प्रदेश से 11957, दिल्ली से 9452, चंडीगढ़ से 7163, राजस्थान से 2981, पंजाब...
...Click Here to Read Full Article