गढ़वाल: DM की कोशिश रंग लाई..एडवेंचर गेम से मिलेगा रोजगार, 8 युवा ट्रेनिंग के लिए रवाना
नयारघाटी में चल रहे पैराग्लाइडिंग की संभावना को देखते हुए बिलखेत से 6 युवक व 2 युवतियों को ग्यारह दिवसीय पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के लिए हिमांचल कांगड़ा भेजा गया।
देखा जाए तो उत्तराखंड में रोजगार के लिए बहुत कुछ है, बस कुछ कोशिशों को एक सही दिशा देने की जरूरत है। अब पौड़ी गढ़वाल में ही देख लीजिए..यहां डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल लगातार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल में चाहे सेब की खेती की बात करें, या फिर खिर्सू होम स्टे की या फिर नयार घाटी में पैरा ग्लाइडिंग की। हर तरह से युवाओं को ...Click Here to Read Full Article