देहरादून: MMA फाइटर आकाश राणा बने सेना में अफसर, कई बार असफल होने के बाद पाई सफलता
आकाश के ACC SSB इंटरव्यू भी पास करने के बाद वे इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के ACC विंग शामिल होने के लिए तैयार थे. लेकिन तभी कोविड-19 के कारण आकाश को जम्मू-कश्मीर में तैनाती दी गई. कोविड खत्म होने को था कि आकाश कि आंख में चोट भी लग गई.
उत्तराखंड का हर युवा भारतीय सेना में सेवा देने का सपना देखता है, और उनमें से कई लोग असफल होते हैं तो कई लोग सफल होते हैं. इनके अलावा कुछ युवा बार-बार असफलता पाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारते हैं और अपने लक्ष्य पर कायम रहते हैं . हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड एक ऐसे ही युवा की, जिसने कई बार असफलता पाने के बाद भी हार नहीं मानी और आज वे भारतीय सेना में ऑफिसर बन गए हैं . आकाश राणा का आर्मी में ऑफिसर बनने तक का सफर किसी फिल्म की तरह हैं. आर्मी में ऑफिसर बनने से पहले वे एक MMA फाइटर थे.MMA fighte...
...Click Here to Read Full Article