उत्तरकाशी: किसान के बेटे ने असफलताओं से नहीं मानी हार, CA बने मोरी ब्लॉक के सुनील रावत
उत्तरकाशी के सुनील रावत ने CA की परीक्षा उतीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। सुनील को दो बार CA की परीक्षा में असफलता मिली और तीसरी बार में सफलता मिली।
उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के धात्मीर गांव के मूल निवासी सुनील रावत ने CA बनकर परिजनों का मान बढ़ाया। सुनील रावत ने वर्ष 2016 में दिल्ली के DU से ग्रेजुएशन कम्प्लीट की, उसके बाद वे 2020 तक दिल्ली में ही रहे। उसके बाद 2021 में 3 साल के लिए वे गुड़गांव ट्रेनिंग करने के लिए गए, उसके बाद से वे अब तक गुड़गांव में ही रहते हैं।Sunil Rawat of Uttarkashi Becomes CAसुनील रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग JNV ढूंगीर पुरोला उत्तरकाशी से 86% के साथ कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की। स्कूल पूरी...
...Click Here to Read Full Article