गढ़वाल: नशे में धुत सुरेश ने लगाई कोबरा पकड़ने की शर्त..500 रुपये के लिए गंवा दी जिंदगी

Cobra snake bites Suresh in Pauri Garhwal
रास्ते में कोबरा दिखा तो दोस्तों के बीच सांप पकड़ने को लेकर 500 रुपये की शर्त लग गई। इसी शर्त को जीतने के चक्कर में सुरेश की जान चली गई।

सयाने लोग कह गए हैं कि जान है तो जहान है। जिंदगी रही तो रुपया-पैसा कमाने के बहुत मौके मिलेंगे, लेकिन पहली फिक्र अपनी जिंदगी की करो। काश पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले सुरेश ने भी जिंदगी की कीमत समझी होती, तो आज वो जिंदा होता। ये लड़का सिर्फ 500 रुपये की शर्त जीतने के चक्कर में अपनी जिंदगी गंवा बैठा। शर्त कोबरा पकड़ने को लेकर लगी थी। इस दौरान सांप ने युवक को डस लिया। जिसके कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। युवक और उसके साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। घटना ...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News