उत्तराखंड: भारी बर्फबारी में दबे युवक और युवती, बुग्याल से बरामद हुए दोनों शव
औली से 4 किलोमीटर ऊपर गौरसों बुग्याल में मुंबई से एक युवक और युवती घूमने आए थे। उनकी बर्फ में दबने से मौत हो गई।
उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बर्फबारी हुई है और ऐसे में पर्यटकों को सावधान रहने की भी जरूरत है। चमोली जिले में जो हुआ है उस वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। औली से 4 किलोमीटर ऊपर गौरसों बुग्याल में मुंबई से एक युवक और युवती घूमने आए थे। जी हां मुंबई से संजीव नाम का युवक और सिम्सा नाम की युवती नए साल पर चमोली जिले के औली घूमने आए थे। यहां से वह गौरसों बुग्याल घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि बुग्याल में भारी बर्फबारी हुई और दोनों ही युवक युवती बर्फ में दबकर मर गए। उत्तराखंड के ...Click Here to Read Full Article