उत्तराखंड: टिकट बंटवारे के बाद BJP में घमासान, 5 विधानसभाओं में विरोध..लगी इस्तीफों की झड़ी
पार्टी को सबसे ज्यादा विरोध धारचूला, भीमताल, गदरपुर, द्वाराहाट और नैनीताल विधानसभा सीट पर झेलना पड़ रहा है.
बीजेपी की ओर से 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी में घमासान मचा है। जगह-जगह से विरोध के सुर उठ रहे हैं। कहीं बीजेपी पर टिकट बेचे जाने के आरोप लग रहे हैं तो कहीं पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी से समर्थक नाराज हैं। गढ़वाल मंडल में थराली, गंगोत्री सीट पर चुने गए प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। इसी तरह कुमाऊं में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के कुछ ही घंटे बाद छह से अधिक सीटों पर बगावत करते हुए कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी को स...
...Click Here to Read Full Article