उत्तराखंड: मामी-भांजे के बीच चला अफेयर, मामा ने रोकना चाहा..भांजे ने बेरहमी से मार डाला
मामी और भांजे के बीच अफेयर चल रहा था। पति ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो मामी ने भांजे संग मिलकर पति की हत्या कर दी।
बदलते वक्त में रिश्ते-नातों का कोई मोल नहीं रह गया है। nephew murdered uncle in kashipur अब ऊधमसिंहनगर में ही देख लें, यहां मामी और भांजे के बीच अफेयर चल रहा था। पति ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो मामी ने भांजे संग मिलकर पति की हत्या कर दी। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। घटना काशीपुर इलाके की है। यहां गोपीपुरा गांव में 20 मई को बृजमोहन नाम के युवक की हत्या कर दी गई। 21 मई को बृजमोहन के भाई बुद्ध सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि बृजमोहन को उसके भांजे सौरभ...
...Click Here to Read Full Article