अगर कुंडली में है ‘बंधन योग’ तो उत्तराखंड की इस जेल में आइए, 1 रात का किराया 500 रुपये
जेल वो जगह है, जहां कोई शौक से कभी नहीं जाना चाहेगा, लेकिन अगर आप जेल में रहने को एडवेंचर की तरह देखते हैं तो हल्द्वानी जेल आपके स्वागत के लिए तैयार है।
अब तो जेल में जाना पड़ेगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी...बचपन में ये पंक्तियां दोहराते ही दिल बैठ जाता था। बड़े होने पर फिल्मों में जेल देखी तो डर के मारे गला सूख गया। जेल वो जगह है, जहां कोई शौक से कभी नहीं जाना चाहेगा, लेकिन अगर आप जेल में रहने को एडवेंचर की तरह देखते हैं और जेल जाने के अनुभव को महसूस करना चाहते हैं तो हल्द्वानी जेल चले आइए। Haldwani Jail Accommodation and Booking यहां जेल प्रशासन ने जेल को पर्यटन से जोड़ने की अनूठी योजना पर काम शुरू किया है। अब कोई भी पांच सौ रुप...
...Click Here to Read Full Article