जोशीमठ आपदा: जिस घर में होनी थी ज्योति की शादी, उस घर को छोड़ना होगा..नम हुई आंखें
भावी दुल्हन ज्योति उसी जोशीमठ क्षेत्र में रहती है, जो लगातार धीमी मौत मर रहा है। इसी के साथ यहां रहने वालों के सपने और आशाएं भी दम तोड़ने लगी हैं।
‘अपने पैतृक घर से विदाई, हर बेटी का सपना होता है, लेकिन वर्तमान में यहां जैसे हालात बने हुए हैं, मुझे नहीं लगता कि मेरी डोली मेरे घर से जाएगी...’ ये कहते हुए ज्योति की आंखें डबडबा गईं। Joshimath Sinking Story Of Jyoti ज्योति उसी जोशीमठ क्षेत्र में रहती है, जो लगातार धीमी मौत मर रहा है। इसी के साथ यहां रहने वालों के सपने और आशाएं भी दम तोड़ने लगी हैं। ज्योति का परिवार भी प्रभावितों में से एक है। मार्च में ज्योति की शादी होनी है। शादी का सारा सामान खरीद कर घर में रख दिया गया था, ले...
...Click Here to Read Full Article