नैनीताल में पर्यटकों से मारपीट पर उतर आया नाव वाला, बच्चों की झील में डुबाने की दी धमकी

Fight between tourist and boat seller in Nainital
बिजनौर का एक परिवार नैनीताल घूमने आया था, लेकिन यहां उनके साथ एक ऐसी घटना हो गई, जिसने उनकी छुट्टियों का सारा मजा किरकिरा कर दिया।

सरोवर नगरी नैनीताल...यहां बोट चालक और एक पर्यटक के बीच झड़प हो गई। Fight between tourist and boat seller in Nainital मामूली सी बात पर शुरू हुए झगड़े ने इस कदर गंभीर रूप लिया कि नाव चालक पर्यटक संग मारपीट करने लगा। दूसरे नाव चालक भी मौके पर पहुंच कर पर्यटक संग बदसलूकी करने लगे। इतना ही नहीं नाव चालक ने पर्यटक और उसके बच्चों को झील में डुबाने की धमकी तक दे डाली। पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पर्यटक ने बताया कि वो यूपी के बिजनौर से पत्नी-बच्चों और अन्य परिज...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News