गौरवशाली पल- 25 जिंदगियां बचाने वाले कांस्टेबल नरेश जोशी को मिलेगा 'जीवन रक्षा पदक'
नरेश जोशी जहरीली गैस के सिलेंडर को ई-रिक्शा में रख आबादी से दूर ले गए थे, जिससे कई लोगों की जान बच गई।
कहते हैं जिंदगी हर किसी को हीरो बनने का एक मौका जरूरत देती है। Jeevan Raksha Padak To Constable Naresh Joshiकांस्टेबल नरेश जोशी की जिंदगी में जब वो मौका आया तो उन्होंने अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियां बचा लीं। आरक्षी चालक नरेश जोशी कबाड़ के गोदाम में रखे जहरीली गैस के सिलेंडर को ई-रिक्शा में रख आबादी से दूर ले गए, जिससे कई लोगों की जान बच गई। अब कांस्टेबल नरेश जोशी को 'जीवन रक्षा पदक' से नवाजा जाएगा। घटना के वक्त नरेश जोशी रुद्रपुर में तैनात थे। यहां 30 अगस्त 2022 की सुबह पांच बजे...
...Click Here to Read Full Article