अनडिफीटेड एशियाई बॉक्सिंग चैंपियन बने उत्तराखंड के बृजेश टम्टा, जीता लगातार दूसरा गोल्ड
25 अप्रैल से 6 मई तक कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के उभरते मुक्केबाज ब्रिजेश टम्टा चैंपियन बने।
बृजेश ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में तजाकिस्तान के बॉक्सर को पराजित कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। Brijesh Became Asian Champion For The Second Timeपिथौरागढ़ के बॉक्सर बृजेश ने एक बार फिर से विदेश की धरती पर झंडा गाड़ दिया है। उन्होंने 25 अप्रैल से 6 मई तक कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में तजाकिस्तान के बॉक्सर को पराजित करके देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। जिला क्रीड़ा अ...
...Click Here to Read Full Article